भजन 40:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 मैंने दिल से यहोवा पर आस लगायी*और उसने मेरी प्रार्थना पर कान लगाया,* मेरी दुहाई सुनी।+ यशायाह 12:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+ यशायाह 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उस दिन लोग कहेंगे, “देखो, यही हमारा परमेश्वर है!+ उस पर हमने आस लगायी+और उसने हमें बचाया है।+ हाँ, वह यहोवा है! उसी पर हमने आस लगायी। आओ हम मगन हों और खुशियाँ मनाएँ क्योंकि उसने हमें बचाया है।”+
2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+
9 उस दिन लोग कहेंगे, “देखो, यही हमारा परमेश्वर है!+ उस पर हमने आस लगायी+और उसने हमें बचाया है।+ हाँ, वह यहोवा है! उसी पर हमने आस लगायी। आओ हम मगन हों और खुशियाँ मनाएँ क्योंकि उसने हमें बचाया है।”+