-
यशायाह 63:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 तब वे पुराने दिनों को याद करने लगे,
परमेश्वर के सेवक मूसा के दिनों को और कहने लगे,
“कहाँ है वह, जो अपने लोगों और उनके चरवाहों+ को समुंदर से निकाल लाया था?+
जिसने अपनी पवित्र शक्ति मूसा पर* उँडेली थी?+
-
यिर्मयाह 23:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 यहोवा ऐलान करता है, “मगर ऐसे दिन आ रहे हैं जब वे फिर कभी नहीं कहेंगे, ‘यहोवा के जीवन की शपथ जो इसराएलियों को मिस्र देश से निकाल लाया था!’+ 8 इसके बजाय वे कहेंगे, ‘यहोवा के जीवन की शपथ जो इसराएल के घराने के वंशजों को उत्तर के देश से और उन सभी देशों से निकालकर वापस लाया था जहाँ उसने उन्हें तितर-बितर कर दिया था।’ फिर वे अपने ही देश में बसे रहेंगे।”+
-
-
-