7 इसलिए देख! यहोवा उनके खिलाफ
महानदी का विशाल और शक्तिशाली पानी ले आएगा,
हाँ, अश्शूर का राजा+ पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ने आएगा।
वह आकर उनके नदी-नालों को भर देगा,
तटों के ऊपर बहने लगेगा।
8 वह यहूदा को भी अपनी चपेट में ले लेगा
और उसे गले तक डुबा देगा।+
हे इम्मानुएल!+
तेरा पूरा देश उसके पंख फैलाने से ढक जाएगा।”