व्यवस्थाविवरण 30:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+ भजन 103:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा दयालु और करुणा से भरा है,+क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ भजन 103:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+ होशे 2:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मैं तेरे साथ हमेशा के बंधन में बँध जाऊँगा,नेकी और न्याय,अटल प्यार और दया के मुताबिक तेरे साथ बंधन में बँध जाऊँगा।+
3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+
13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+
19 मैं तेरे साथ हमेशा के बंधन में बँध जाऊँगा,नेकी और न्याय,अटल प्यार और दया के मुताबिक तेरे साथ बंधन में बँध जाऊँगा।+