यिर्मयाह 9:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मैं पहाड़ों के लिए रोऊँगा, मातम मनाऊँगा,वीराने के चरागाह के लिए शोकगीत गाऊँगा,क्योंकि वे ऐसे जल गए हैं कि वहाँ से कोई नहीं गुज़रता,मवेशियों की आवाज़ नहीं सुनायी देती। आकाश के पंछी और जानवर भाग गए हैं, सब गायब हो गए हैं।+ विलापगीत 1:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 1 वह नगरी जो कभी लोगों से आबाद रहती थी, अब कैसी अकेली बैठी है!+ जो कभी राष्ट्रों से ज़्यादा भरी-पूरी थी, अब कैसे विधवा जैसी हो गयी है!+ जो कभी बहुत-से इलाकों* की मलिका थी, अब कैसे दासी बन गयी है!+
10 मैं पहाड़ों के लिए रोऊँगा, मातम मनाऊँगा,वीराने के चरागाह के लिए शोकगीत गाऊँगा,क्योंकि वे ऐसे जल गए हैं कि वहाँ से कोई नहीं गुज़रता,मवेशियों की आवाज़ नहीं सुनायी देती। आकाश के पंछी और जानवर भाग गए हैं, सब गायब हो गए हैं।+
1 वह नगरी जो कभी लोगों से आबाद रहती थी, अब कैसी अकेली बैठी है!+ जो कभी राष्ट्रों से ज़्यादा भरी-पूरी थी, अब कैसे विधवा जैसी हो गयी है!+ जो कभी बहुत-से इलाकों* की मलिका थी, अब कैसे दासी बन गयी है!+