-
व्यवस्थाविवरण 31:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 तब उन पर मेरा क्रोध भड़क उठेगा।+ मैं उन्हें छोड़ दूँगा+ और तब तक उनसे अपना मुँह फेरे रहूँगा+ जब तक कि वे तबाह नहीं हो जाते। उन पर बहुत-सी दुख-तकलीफें और मुसीबतें टूट पड़ेंगी।+ तब वे कहेंगे, ‘ये सब मुसीबतें हम पर इसलिए आयी हैं क्योंकि हमारा परमेश्वर हमारे बीच नहीं है।’+ 18 मगर उन्होंने दूसरे देवताओं के पीछे जाने की जो दुष्टता की होगी उस वजह से मैं उनसे अपना मुँह फेरे रहूँगा।+
-
-
यशायाह 3:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर दुष्टों का बुरा हाल होगा,
उन पर विपत्ति आ पड़ेगी,
क्योंकि जैसा उन्होंने दूसरों के साथ किया, उनके साथ भी वैसा ही होगा।
-