9 हे सिय्योन की बेटी, खुशियाँ मना!
हे यरूशलेम की बेटी, जयजयकार कर!
देख! तेरा राजा तेरे पास आ रहा है।+
वह नेक है और उद्धार दिलाएगा,
वह नम्र है,+ वह गधे पर सवार होकर आ रहा है,
हाँ, गधी के बच्चे पर आ रहा है।+
10 मैं एप्रैम से युद्ध-रथों
और यरूशलेम से घोड़ों को ले लूँगा।
युद्ध के धनुष छीन लिए जाएँगे।
वह देश-देश में शांति का ऐलान करेगा,+
उसका राज एक सागर से दूसरे सागर तक
और महानदी से धरती के छोर तक फैला होगा।+