व्यवस्थाविवरण 32:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 बदला लेना और सज़ा देना मेरा काम है,+वक्त आने पर दुष्टों के पैर फिसलेंगे,+क्योंकि उनकी तबाही का दिन पास आ गया है,जो अंजाम उनके लिए तय है वह उन पर जल्द आनेवाला है।’ व्यवस्थाविवरण 32:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 जब मैं अपनी चमचमाती तलवार तेज़ करूँगा,सज़ा देने के लिए अपना हाथ उठाऊँगा,+तो अपने दुश्मनों को उनका बदला चुकाऊँगा,+मुझसे नफरत करनेवालों को उनके किए की सज़ा दूँगा। यशायाह 59:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वह उन्हें उनके कामों का फल देगा:+ अपने शत्रुओं पर क्रोध बरसाएगा, दुश्मनों को दंड देगा+और द्वीपों को उनके किए की सज़ा देगा।
35 बदला लेना और सज़ा देना मेरा काम है,+वक्त आने पर दुष्टों के पैर फिसलेंगे,+क्योंकि उनकी तबाही का दिन पास आ गया है,जो अंजाम उनके लिए तय है वह उन पर जल्द आनेवाला है।’
41 जब मैं अपनी चमचमाती तलवार तेज़ करूँगा,सज़ा देने के लिए अपना हाथ उठाऊँगा,+तो अपने दुश्मनों को उनका बदला चुकाऊँगा,+मुझसे नफरत करनेवालों को उनके किए की सज़ा दूँगा।
18 वह उन्हें उनके कामों का फल देगा:+ अपने शत्रुओं पर क्रोध बरसाएगा, दुश्मनों को दंड देगा+और द्वीपों को उनके किए की सज़ा देगा।