24 देख! उस सेना ने शहर पर कब्ज़ा करने के लिए घेराबंदी की ढलान खड़ी की है।+ तलवार,+ अकाल और महामारी*+ की वजह से यह शहर ज़रूर कसदियों के हाथ में चला जाएगा जो इससे लड़ रहे हैं। तूने जो-जो कहा वह सब हो रहा है, जैसा कि तू देख रहा है।
7 तब नबूकदनेस्सर के सैनिकों ने शहरपनाह में दरार कर दी। जब कसदी शहर को घेरे हुए थे तब यरूशलेम के सभी सैनिक रात के वक्त उस फाटक से भाग निकले, जो राजा के बाग के पास दो दीवारों के बीच था और अराबा के रास्ते से आगे बढ़ते गए।+