36 जो बेटे पर विश्वास करता है वह हमेशा की ज़िंदगी पाएगा।+ जो बेटे की आज्ञा नहीं मानता वह ज़िंदगी नहीं पाएगा,+ बल्कि परमेश्वर का क्रोध उस पर बना रहता है।+
17 क्योंकि विश्वास करनेवालों पर इस खुशखबरी के ज़रिए परमेश्वर की नेकी ज़ाहिर होती है और इससे उनका विश्वास मज़बूत होता है,+ ठीक जैसा लिखा है, “लेकिन जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।”+
11 इसके अलावा, यह बात साफ है कि कानून के आधार पर किसी को भी परमेश्वर की नज़र में नेक नहीं ठहराया जा सकता+ क्योंकि लिखा है, “जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।”+