-
यिर्मयाह 27:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अब मैंने ये सारे देश अपने सेवक, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के हाथ में कर दिए हैं।+ यहाँ तक कि मैदान के जंगली जानवरों को भी उसके अधीन कर दिया है। 7 सारे राष्ट्र उसकी और उसके बेटे और पोते की सेवा करेंगे। वे तब तक उसकी सेवा करते रहेंगे जब तक कि उसके देश का अंत होने का समय नहीं आता।+ तब बहुत-से राष्ट्र और बड़े-बड़े राजा उसे अपना दास बना लेंगे।’+
-
-
जकरयाह 2:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 “हे सिय्योन, निकल आ! तू जो बैबिलोन की बेटी के संग रहती है, भाग आ!+ 8 सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने महिमा पाने के बाद, मुझे उन राष्ट्रों के पास भेजा है जिन्होंने तुम्हें लूटा था।+ वह कहता है, ‘जो तुम्हें छूता है वह मेरी आँख की पुतली को छूता है।+ 9 मैं अपना हाथ उनके खिलाफ उठाऊँगा और वे अपने ही गुलामों के लिए लूट का माल बन जाएँगे।’+ और तुम जान लोगे कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने मुझे भेजा है।”
-