भजन 72:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उसके गौरवशाली नाम की सदा तारीफ होती रहे,+उसकी महिमा से पूरी धरती भर जाए।+ आमीन, आमीन। यशायाह 11:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मेरे सारे पवित्र पर्वत परवे न किसी को चोट पहुँचाएँगे,+ न तबाही मचाएँगे,+क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी,जैसे समुंदर पानी से भरा रहता है।+ जकरयाह 14:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तब यहोवा पूरी धरती का राजा होगा।+ उस दिन यहोवा एक होगा+ और उसका नाम भी एक होगा।+
9 मेरे सारे पवित्र पर्वत परवे न किसी को चोट पहुँचाएँगे,+ न तबाही मचाएँगे,+क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी,जैसे समुंदर पानी से भरा रहता है।+