व्यवस्थाविवरण 28:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 तुम्हारी सगाई तो होगी, मगर कोई दूसरा आदमी आकर तुम्हारी मँगेतर का बलात्कार कर देगा। तुम घर तो बनाओगे मगर उसमें रह नहीं पाओगे।+ तुम अंगूरों का बाग लगाओगे मगर उसके अंगूर नहीं खा पाओगे।+ यिर्मयाह 5:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 वे तेरी फसल और तेरी रोटी खा जाएँगे,+तेरे बेटे-बेटियों को खा जाएँगे,तेरी भेड़-बकरियों और तेरे मवेशियों को खा जाएँगे,तेरी अंगूर की बेलों और तेरे अंजीर के पेड़ों को खा जाएँगे। वे तलवार से तेरे किलेबंद शहरों को नाश कर देंगे, जिन पर तुझे भरोसा है।”
30 तुम्हारी सगाई तो होगी, मगर कोई दूसरा आदमी आकर तुम्हारी मँगेतर का बलात्कार कर देगा। तुम घर तो बनाओगे मगर उसमें रह नहीं पाओगे।+ तुम अंगूरों का बाग लगाओगे मगर उसके अंगूर नहीं खा पाओगे।+
17 वे तेरी फसल और तेरी रोटी खा जाएँगे,+तेरे बेटे-बेटियों को खा जाएँगे,तेरी भेड़-बकरियों और तेरे मवेशियों को खा जाएँगे,तेरी अंगूर की बेलों और तेरे अंजीर के पेड़ों को खा जाएँगे। वे तलवार से तेरे किलेबंद शहरों को नाश कर देंगे, जिन पर तुझे भरोसा है।”