यशायाह 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे पापी राष्ट्र, धिक्कार है तुझ पर!+ हे बुरे काम से लदे हुए लोगो,हे भ्रष्ट बच्चो और दुष्टों की टोली, धिक्कार है तुम पर! तुमने यहोवा को छोड़ दिया है,+इसराएल के पवित्र परमेश्वर का अपमान किया है,उससे मुँह फेर लिया है। यिर्मयाह 6:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 क्या उन्हें अपने घिनौने कामों पर शर्म आती है? नहीं, बिलकुल शर्म नहीं आती! उनमें शर्म नाम की चीज़ है ही नहीं!+ इसलिए वे भी उनकी तरह गिरेंगे जो गिर चुके हैं। जब मैं उन्हें सज़ा दूँगा तब वे ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे।” यह बात यहोवा ने कही है।
4 हे पापी राष्ट्र, धिक्कार है तुझ पर!+ हे बुरे काम से लदे हुए लोगो,हे भ्रष्ट बच्चो और दुष्टों की टोली, धिक्कार है तुम पर! तुमने यहोवा को छोड़ दिया है,+इसराएल के पवित्र परमेश्वर का अपमान किया है,उससे मुँह फेर लिया है।
15 क्या उन्हें अपने घिनौने कामों पर शर्म आती है? नहीं, बिलकुल शर्म नहीं आती! उनमें शर्म नाम की चीज़ है ही नहीं!+ इसलिए वे भी उनकी तरह गिरेंगे जो गिर चुके हैं। जब मैं उन्हें सज़ा दूँगा तब वे ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे।” यह बात यहोवा ने कही है।