6 यहोवा कहता है,
‘“गाज़ा के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,
क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह+ को एदोम के हवाले कर दिया।
7 इसलिए मैं गाज़ा की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,+
जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।
8 मैं अशदोद के निवासियों को
और अश्कलोन से राज करनेवाले को नाश कर दूँगा,+
मैं एक्रोन पर अपना हाथ उठाऊँगा+
और बचे हुए पलिश्ती मिट जाएँगे।”+ यह बात सारे जहान के मालिक यहोवा ने कही है।’