यशायाह 5:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं सेनाओं का परमेश्वर यहोवा हूँ और इसराएल मेरे अंगूरों का बाग है।+ यहूदा के आदमी इसकी बेल हैं जिनसे मुझे खास लगाव था। मैंने उनसे न्याय की उम्मीद की थी,+मगर चारों तरफ अन्याय का बोलबाला है,मैंने सोचा था वे नेकी से चलेंगे,मगर जहाँ देखो वहाँ दुख-भरी पुकार सुनायी दे रही है।”+ यिर्मयाह 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “लकड़ी काटो, यरूशलेम पर हमला करने के लिए ढलान खड़ी करो।+ यह वह नगरी है जिससे हिसाब लेना ज़रूरी है,उसमें ज़ुल्म-ही-ज़ुल्म होता है।+
7 मैं सेनाओं का परमेश्वर यहोवा हूँ और इसराएल मेरे अंगूरों का बाग है।+ यहूदा के आदमी इसकी बेल हैं जिनसे मुझे खास लगाव था। मैंने उनसे न्याय की उम्मीद की थी,+मगर चारों तरफ अन्याय का बोलबाला है,मैंने सोचा था वे नेकी से चलेंगे,मगर जहाँ देखो वहाँ दुख-भरी पुकार सुनायी दे रही है।”+
6 क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “लकड़ी काटो, यरूशलेम पर हमला करने के लिए ढलान खड़ी करो।+ यह वह नगरी है जिससे हिसाब लेना ज़रूरी है,उसमें ज़ुल्म-ही-ज़ुल्म होता है।+