यिर्मयाह 22:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जब तू चैन से रहती थी, तब मैंने तुझे समझाया। मगर तूने कहा, ‘मैं तेरी आज्ञा नहीं मानूँगी।’+ जवानी से तेरी यही आदत रही है,तूने मेरी बात कभी नहीं मानी।+ यिर्मयाह 32:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उन्होंने इस देश में आकर इसे अपने अधिकार में कर लिया, मगर न तेरी आज्ञा मानी, न ही तेरे कानून का पालन किया। तूने उन्हें जो आज्ञाएँ दी थीं उनमें से एक भी नहीं मानी, इसीलिए तू उन पर ये सारी विपत्तियाँ ले आया।+
21 जब तू चैन से रहती थी, तब मैंने तुझे समझाया। मगर तूने कहा, ‘मैं तेरी आज्ञा नहीं मानूँगी।’+ जवानी से तेरी यही आदत रही है,तूने मेरी बात कभी नहीं मानी।+
23 उन्होंने इस देश में आकर इसे अपने अधिकार में कर लिया, मगर न तेरी आज्ञा मानी, न ही तेरे कानून का पालन किया। तूने उन्हें जो आज्ञाएँ दी थीं उनमें से एक भी नहीं मानी, इसीलिए तू उन पर ये सारी विपत्तियाँ ले आया।+