-
यहेजकेल 22:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 तेरे भविष्यवक्ता तेरे यहाँ लोगों को मारने के लिए साज़िश रचते हैं+ और उन्हें निगल जाते हैं, जैसे एक दहाड़ता शेर अपने शिकार को फाड़ खाता है।+ वे दूसरों का खज़ाना और उनकी बेशकीमती चीज़ें हड़प लेते हैं। उन्होंने तेरे यहाँ कितनी ही औरतों को विधवा बना दिया है। 26 तेरे याजकों ने मेरे कानून का उल्लंघन किया है+ और वे मेरी पवित्र जगहों को दूषित करते रहते हैं।+ वे पवित्र और आम चीज़ों के बीच कोई फर्क नहीं करते+ और लोगों को नहीं सिखाते कि क्या शुद्ध है और क्या अशुद्ध।+ वे मेरे सब्त मानने से इनकार कर देते हैं और मेरा अपमान करते हैं।
-