यशायाह 10:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 हे इसराएल, चाहे तेरे लोगसमुंदर की बालू के किनकों जैसे अनगिनत हों,मगर उनमें से सिर्फ मुट्ठी-भर* लौटेंगे।+ परमेश्वर ने तुम्हारा विनाश तय कर दिया है+और जल्द ही उसका दंड* तुम पर आ पड़ेगा।+ मीका 4:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 लँगड़ानेवालों में से कुछ लोगों को मैं बचाऊँगा,+जिन्हें दूर भेज दिया था उन्हें एक ताकतवर राष्ट्र बनाऊँगा।+यहोवा उनका राजा बनेगाऔर सिय्योन पहाड़ से हमेशा-हमेशा तक उन पर राज करेगा।
22 हे इसराएल, चाहे तेरे लोगसमुंदर की बालू के किनकों जैसे अनगिनत हों,मगर उनमें से सिर्फ मुट्ठी-भर* लौटेंगे।+ परमेश्वर ने तुम्हारा विनाश तय कर दिया है+और जल्द ही उसका दंड* तुम पर आ पड़ेगा।+
7 लँगड़ानेवालों में से कुछ लोगों को मैं बचाऊँगा,+जिन्हें दूर भेज दिया था उन्हें एक ताकतवर राष्ट्र बनाऊँगा।+यहोवा उनका राजा बनेगाऔर सिय्योन पहाड़ से हमेशा-हमेशा तक उन पर राज करेगा।