विलापगीत 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है। विलापगीत 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह अपने डेरे को बुरी तरह तबाह करता है,+ मानो वह बाग में कोई छप्पर हो। उसने अपने त्योहारों का अंत* कर दिया है।+ यहोवा ने सिय्योन में त्योहार और सब्त की याद मिटा दी है,भयानक क्रोध में आकर उसने राजा और याजक को नकार दिया है।+
4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है।
6 वह अपने डेरे को बुरी तरह तबाह करता है,+ मानो वह बाग में कोई छप्पर हो। उसने अपने त्योहारों का अंत* कर दिया है।+ यहोवा ने सिय्योन में त्योहार और सब्त की याद मिटा दी है,भयानक क्रोध में आकर उसने राजा और याजक को नकार दिया है।+