6 यहोवा ऐलान करता है,
“उस दिन मैं उन्हें इकट्ठा करूँगा जो लँगड़ाते थे,
उन्हें बटोरूँगा जो तितर-बितर हो गए थे+
और उन सबको जमा करूँगा जिनके साथ मैंने सख्ती की थी।
7 लँगड़ानेवालों में से कुछ लोगों को मैं बचाऊँगा,+
जिन्हें दूर भेज दिया था उन्हें एक ताकतवर राष्ट्र बनाऊँगा।+
यहोवा उनका राजा बनेगा
और सिय्योन पहाड़ से हमेशा-हमेशा तक उन पर राज करेगा।