17 बंदी यकोन्याह के बेटे ये थे: शालतीएल, 18 मल्कीराम, पदायाह, शेनस्सर, यकम्याह, होशामा और नदबायाह। 19 पदायाह के बेटे थे जरुबाबेल+ और शिमी। जरुबाबेल के बेटे थे मशुल्लाम और हनन्याह (और उनकी बहन शलोमीत थी)।
9 “जरुबाबेल के हाथों ने ही इस घर की नींव डाली थी+ और उसी के हाथों यह घर बनकर पूरा होगा।+ (तुम लोगों को जानना होगा कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने ही मुझे तुम्हारे पास भेजा है।)