यिर्मयाह 3:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 उस समय वे यरूशलेम को यहोवा की राजगद्दी कहेंगे+ और सारे राष्ट्रों को यहोवा के नाम की महिमा करने के लिए यरूशलेम लाया जाएगा।+ वे फिर कभी ढीठ होकर अपने दुष्ट मन की नहीं सुनेंगे।” योएल 3:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 मगर यहूदा हमेशा आबाद रहेगा,यरूशलेम पीढ़ी-पीढ़ी तक आबाद रहेगी।+ आमोस 9:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैं अपनी प्रजा इसराएल को इकट्ठा करके बँधुआई से वापस ले आऊँगा,+वे उजाड़ पड़े हुए शहरों को दोबारा बनाएँगे और उन्हें आबाद करेंगे,+वे अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनकी दाख-मदिरा पीएँगे,+वे बगीचे लगाएँगे और उनका फल खाएँगे।’+
17 उस समय वे यरूशलेम को यहोवा की राजगद्दी कहेंगे+ और सारे राष्ट्रों को यहोवा के नाम की महिमा करने के लिए यरूशलेम लाया जाएगा।+ वे फिर कभी ढीठ होकर अपने दुष्ट मन की नहीं सुनेंगे।”
14 मैं अपनी प्रजा इसराएल को इकट्ठा करके बँधुआई से वापस ले आऊँगा,+वे उजाड़ पड़े हुए शहरों को दोबारा बनाएँगे और उन्हें आबाद करेंगे,+वे अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनकी दाख-मदिरा पीएँगे,+वे बगीचे लगाएँगे और उनका फल खाएँगे।’+