लैव्यव्यवस्था 19:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तुम चोरी न करना,+ किसी के साथ धोखा न करना+ और एक-दूसरे के साथ बेईमानी न करना। नीतिवचन 12:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 सच बोलनेवाले होंठ हमेशा कायम रहेंगे,+मगर झूठ बोलनेवाली जीभ पल-भर की होती है।+ इफिसियों 4:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसलिए जब तुमने छल-कपट को खुद से दूर कर दिया है, तो अब तुममें से हर कोई अपने पड़ोसी से सच बोले,+ क्योंकि हम एक ही शरीर के अलग-अलग अंग हैं।+
25 इसलिए जब तुमने छल-कपट को खुद से दूर कर दिया है, तो अब तुममें से हर कोई अपने पड़ोसी से सच बोले,+ क्योंकि हम एक ही शरीर के अलग-अलग अंग हैं।+