यशायाह 23:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 सोर के लिए यह संदेश दिया गया:+ तरशीश के जहाज़ो,+ ज़ोर-ज़ोर से रोओ! बंदरगाह तबाह हो गया है, जहाज़ों के टिकने की जगह नहीं रही। यह खबर उन्हें कित्तीम देश+ में दी गयी। यहेजकेल 28:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 “इंसान के बेटे, सीदोन की तरफ मुँह कर+ और उसके खिलाफ भविष्यवाणी कर। योएल 3:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+ आमोस 1:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा कहता है,‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दियाऔर उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+ 10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
23 सोर के लिए यह संदेश दिया गया:+ तरशीश के जहाज़ो,+ ज़ोर-ज़ोर से रोओ! बंदरगाह तबाह हो गया है, जहाज़ों के टिकने की जगह नहीं रही। यह खबर उन्हें कित्तीम देश+ में दी गयी।
4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+
9 यहोवा कहता है,‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दियाऔर उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+ 10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+