मत्ती 27:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तब उसने चाँदी के टुकड़े मंदिर में फेंक दिए और जाकर फाँसी लगा ली।+ 6 लेकिन प्रधान याजकों ने उन चाँदी के टुकड़ों को लेकर कहा, “इन्हें मंदिर के खज़ाने में डालना सही नहीं होगा क्योंकि यह खून की कीमत है।” प्रेषितों 1:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 (इसी आदमी ने अपनी बेईमानी की कमाई से एक ज़मीन खरीदी थी।+ वह सिर के बल गिरा, उसका पेट फट गया और उसकी सारी अंतड़ियाँ बाहर निकल गयीं।+
5 तब उसने चाँदी के टुकड़े मंदिर में फेंक दिए और जाकर फाँसी लगा ली।+ 6 लेकिन प्रधान याजकों ने उन चाँदी के टुकड़ों को लेकर कहा, “इन्हें मंदिर के खज़ाने में डालना सही नहीं होगा क्योंकि यह खून की कीमत है।”
18 (इसी आदमी ने अपनी बेईमानी की कमाई से एक ज़मीन खरीदी थी।+ वह सिर के बल गिरा, उसका पेट फट गया और उसकी सारी अंतड़ियाँ बाहर निकल गयीं।+