यशायाह 53:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 ज़ुल्म और अन्याय से उसकी जान ले ली गयी।* मगर क्या किसी ने यह जानना चाहा कि वह कौन है, कहाँ से आया है?* उसे दुनिया* से मिटा दिया गया,+मेरे लोगों के अपराधों के लिए उसे मार डाला गया।*+ दानियेल 9:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+ प्रेषितों 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मगर इस तरह परमेश्वर ने वे बातें पूरी कीं, जो उसने सारे भविष्यवक्ताओं से बहुत पहले कहलवायी थीं कि उसका मसीह दुख उठाएगा।+
8 ज़ुल्म और अन्याय से उसकी जान ले ली गयी।* मगर क्या किसी ने यह जानना चाहा कि वह कौन है, कहाँ से आया है?* उसे दुनिया* से मिटा दिया गया,+मेरे लोगों के अपराधों के लिए उसे मार डाला गया।*+
26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+
18 मगर इस तरह परमेश्वर ने वे बातें पूरी कीं, जो उसने सारे भविष्यवक्ताओं से बहुत पहले कहलवायी थीं कि उसका मसीह दुख उठाएगा।+