-
मलाकी 3:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “लेकिन जिस दिन वह आएगा, कौन उसका सामना कर सकेगा? जब वह प्रकट होगा, तब कौन उसके सामने खड़ा रह सकेगा? वह शुद्ध करनेवाले की आग के समान और धोबी की सज्जी*+ के समान होगा। 3 जैसे शुद्ध करनेवाला चाँदी गलाता है और उसमें से मैल दूर करके उसे शुद्ध करता है,+ वैसे ही वह लेवी के बेटों को शुद्ध करने के लिए बैठेगा। वह उन्हें सोने-चाँदी के समान शुद्ध करेगा और वे यहोवा के लिए ऐसे लोग बन जाएँगे जो सच्चाई से अपनी भेंट चढ़ाएँगे।
-