9 देखो, यहोवा का दिन आ रहा है!
यह दिन क्रोध और जलजलाहट के साथ आएगा,
यह दिन किसी पर रहम नहीं खाएगा,
देश का वह हाल करेगा कि देखनेवालों के होश उड़ जाएँगे।+
वह पापियों को उसमें से मिटा देगा।
10 आसमान के तारे और तारामंडल,+
अपनी रौशनी देना बंद कर देंगे।
उगता सूरज उजाला नहीं देगा,
न चाँद अपनी चाँदनी बिखेरेगा।