न्यायियों 7:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 इस दौरान, गिदोन के 300 आदमी नरसिंगे फूँकते रहे और यहोवा ने ऐसा किया कि दुश्मन सैनिक एक-दूसरे पर ही तलवार चलाने लगे।+ दुश्मन सेना भागते-भागते सरेरा की तरफ बेत-शित्ता पहुँची और फिर वहाँ से आबेल-महोला+ की सरहद तक गयी, जो तब्बात के नज़दीक है। यहेजकेल 38:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए। तब हर कोई अपने ही भाई पर तलवार चलाएगा।+
22 इस दौरान, गिदोन के 300 आदमी नरसिंगे फूँकते रहे और यहोवा ने ऐसा किया कि दुश्मन सैनिक एक-दूसरे पर ही तलवार चलाने लगे।+ दुश्मन सेना भागते-भागते सरेरा की तरफ बेत-शित्ता पहुँची और फिर वहाँ से आबेल-महोला+ की सरहद तक गयी, जो तब्बात के नज़दीक है।
21 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं अपने सभी पहाड़ों पर हुक्म दूँगा कि गोग पर तलवार चलायी जाए। तब हर कोई अपने ही भाई पर तलवार चलाएगा।+