2 तब शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक के बेटे येशू+ ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन को एक बार फिर बनाना शुरू किया।+ इस काम में परमेश्वर के भविष्यवक्ता उनके साथ थे और उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे।+
14 इसलिए यहोवा ने शालतीएल के बेटे, यहूदा के राज्यपाल जरुबाबेल+ और यहोसादाक के बेटे, महायाजक यहोशू+ और बाकी सब लोगों के मन को उभारा+ और उन सबने आकर अपने परमेश्वर, सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का भवन बनाने का काम शुरू कर दिया।+