2 उसने पूछा, “तुझे क्या दिख रहा है?”
मैंने कहा, “मुझे एक दीवट दिख रहा है जो सोने का बना है+ और उसके ऊपर एक कटोरा है। दीवट पर सात दीए हैं,+ हाँ, पूरे सात दीए! उनसे सात नलियाँ निकल रही हैं जो उस कटोरे से जुड़ी हैं। 3 दीवट के पास जैतून के दो पेड़ लगे हैं।+ एक उस कटोरे के दायीं तरफ और दूसरा बायीं तरफ।”