व्यवस्थाविवरण 28:64 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 64 यहोवा तुम्हें धरती के एक छोर से दूसरे छोर तक सब राष्ट्रों में तितर-बितर कर देगा+ और वहाँ तुम्हें लकड़ी और पत्थर के ऐसे देवताओं की सेवा करनी पड़ेगी जिन्हें न तुम जानते हो, न ही तुम्हारे बाप-दादे जानते थे।+ यिर्मयाह 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 यहोवा ऐलान करता है, “हे इसराएल के घराने, मैं दूर के एक देश से तुझ पर हमला करानेवाला हूँ।+ वह ऐसा राष्ट्र है जो मुद्दतों से वजूद में है,जो पुराने ज़माने से है,जिसकी भाषा तू नहीं जानता,जिसकी बोली तू नहीं समझ सकता।+
64 यहोवा तुम्हें धरती के एक छोर से दूसरे छोर तक सब राष्ट्रों में तितर-बितर कर देगा+ और वहाँ तुम्हें लकड़ी और पत्थर के ऐसे देवताओं की सेवा करनी पड़ेगी जिन्हें न तुम जानते हो, न ही तुम्हारे बाप-दादे जानते थे।+
15 यहोवा ऐलान करता है, “हे इसराएल के घराने, मैं दूर के एक देश से तुझ पर हमला करानेवाला हूँ।+ वह ऐसा राष्ट्र है जो मुद्दतों से वजूद में है,जो पुराने ज़माने से है,जिसकी भाषा तू नहीं जानता,जिसकी बोली तू नहीं समझ सकता।+