भजन 22:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 धरती का कोना-कोना यहोवा को याद करेगा, उसकी तरफ मुड़ेगा। राष्ट्रों के सभी परिवार तेरे सामने झुककर दंडवत करेंगे।+ सपन्याह 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तब मैं देश-देश के लोगों को एक शुद्ध भाषा सिखाऊँगाताकि वे सब यहोवा का नाम पुकारें,कंधे-से-कंधा मिलाकर उसकी सेवा करें।’*+ मत्ती 28:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 इसलिए जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ+ और उन्हें पिता, बेटे और पवित्र शक्ति के नाम से बपतिस्मा दो।+ प्रकाशितवाक्य 15:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे यहोवा,* सिर्फ तू ही वफादार है, इसलिए कौन तुझसे न डरेगा और तेरे नाम की महिमा न करेगा?+ सभी राष्ट्र तेरे सामने आएँगे और तेरी उपासना करेंगे+ क्योंकि उन पर तेरे नेक आदेश ज़ाहिर किए गए हैं।”
27 धरती का कोना-कोना यहोवा को याद करेगा, उसकी तरफ मुड़ेगा। राष्ट्रों के सभी परिवार तेरे सामने झुककर दंडवत करेंगे।+
9 तब मैं देश-देश के लोगों को एक शुद्ध भाषा सिखाऊँगाताकि वे सब यहोवा का नाम पुकारें,कंधे-से-कंधा मिलाकर उसकी सेवा करें।’*+
19 इसलिए जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ+ और उन्हें पिता, बेटे और पवित्र शक्ति के नाम से बपतिस्मा दो।+
4 हे यहोवा,* सिर्फ तू ही वफादार है, इसलिए कौन तुझसे न डरेगा और तेरे नाम की महिमा न करेगा?+ सभी राष्ट्र तेरे सामने आएँगे और तेरी उपासना करेंगे+ क्योंकि उन पर तेरे नेक आदेश ज़ाहिर किए गए हैं।”