भजन 56:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तू मेरे दर-दर भटकने का हिसाब रखता है।+ दया करके मेरे आँसुओं को अपनी मशक में भर ले।+ उनका हिसाब तेरी किताब में लिखा है।+ भजन 69:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 जीवन की किताब से उनका नाम मिटा दिया जाए,+उनका नाम नेक लोगों के साथ न लिखा जाए।+
8 तू मेरे दर-दर भटकने का हिसाब रखता है।+ दया करके मेरे आँसुओं को अपनी मशक में भर ले।+ उनका हिसाब तेरी किताब में लिखा है।+