मत्ती 6:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर तुम दूसरों के अपराध माफ करोगे, तो स्वर्ग में रहनेवाला तुम्हारा पिता भी तुम्हें माफ करेगा।+ मत्ती 18:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 तो क्या तुझे भी अपने संगी दास पर दया नहीं करनी थी, जैसे मैंने तुझ पर दया की थी?’+ याकूब 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि जो दया नहीं करता उसका न्याय भी बिना दया के होगा।+ दया, सज़ा पर जीत हासिल करती है।