नीतिवचन 24:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 यह मत कहना, “जैसा उसने मेरे साथ किया, मैं भी उसके साथ वैसा ही करूँगा।गिन-गिनकर बदला लूँगा।”+ यशायाह 50:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+ लूका 6:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 जो तेरे एक गाल पर थप्पड़ मारे, उसकी तरफ दूसरा गाल भी कर दे। जो तेरा ओढ़ना तुझसे छीन ले, उसे कुरता लेने से भी मत रोक।+ रोमियों 12:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 किसी को भी बुराई का बदला बुराई से मत दो।+ ध्यान दो कि सबकी नज़र में अच्छा क्या है और वही करो। 1 पतरस 2:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 जब उसकी बेइज़्ज़ती की गयी,*+ तो बदले में उसने बेइज़्ज़ती नहीं की।*+ जब वह दुख झेल रहा था,+ तो उसने धमकियाँ नहीं दीं, बल्कि खुद को उस परमेश्वर के हाथ में सौंप दिया जो सच्चा न्याय करता है।+
6 मैंने कोड़े मारनेवालों को अपनी पीठ दी,दाढ़ी नोचनेवालों की ओर अपने गाल कर दिए। अपमान सहने और थूके जाने पर मैंने मुँह नहीं छिपाया।+
29 जो तेरे एक गाल पर थप्पड़ मारे, उसकी तरफ दूसरा गाल भी कर दे। जो तेरा ओढ़ना तुझसे छीन ले, उसे कुरता लेने से भी मत रोक।+
23 जब उसकी बेइज़्ज़ती की गयी,*+ तो बदले में उसने बेइज़्ज़ती नहीं की।*+ जब वह दुख झेल रहा था,+ तो उसने धमकियाँ नहीं दीं, बल्कि खुद को उस परमेश्वर के हाथ में सौंप दिया जो सच्चा न्याय करता है।+