मत्ती 26:42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 42 फिर वह दूसरी बार गया और यह कहकर प्रार्थना करने लगा, “मेरे पिता, अगर मुझे यह प्याला पीना ही है और इसे हटाया नहीं जा सकता, तो तेरी मरज़ी पूरी हो।”+ 1 तीमुथियुस 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसकी यही मरज़ी है कि सब किस्म के लोगों का उद्धार हो+ और वे सच्चाई का सही ज्ञान पाएँ। प्रकाशितवाक्य 4:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 “हे यहोवा,* हमारे परमेश्वर, तू महिमा,+ आदर+ और शक्ति+ पाने के योग्य है क्योंकि तू ही ने सारी चीज़ें रची हैं+ और तेरी ही मरज़ी से ये वजूद में आयीं और रची गयीं।”
42 फिर वह दूसरी बार गया और यह कहकर प्रार्थना करने लगा, “मेरे पिता, अगर मुझे यह प्याला पीना ही है और इसे हटाया नहीं जा सकता, तो तेरी मरज़ी पूरी हो।”+
11 “हे यहोवा,* हमारे परमेश्वर, तू महिमा,+ आदर+ और शक्ति+ पाने के योग्य है क्योंकि तू ही ने सारी चीज़ें रची हैं+ और तेरी ही मरज़ी से ये वजूद में आयीं और रची गयीं।”