15 यीशु यह जान गया और वहाँ से निकल गया। बहुत-से लोग उसके पीछे हो लिए+ और उसने उन सबकी बीमारियाँ दूर कीं। 16 मगर उसने उन्हें कड़ा हुक्म दिया कि वे किसी को न बताएँ कि वह कौन है+
35 तब उस आदमी की सुनने की शक्ति लौट आयी+ और उसकी ज़बान खुल गयी और वह साफ-साफ बोलने लगा। 36 फिर यीशु ने उन्हें सख्ती से कहा कि यह सब किसी को न बताएँ।+ मगर जितना वह मना करता, उतना ही वे उसकी खबर फैलाते गए।+