11 मैं तो तुम्हारे पश्चाताप की वजह से तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूँ।+ मगर जो मेरे बाद आनेवाला है, वह मुझसे कहीं शक्तिशाली है। मैं उसकी जूतियाँ उतारने के भी लायक नहीं हूँ।+ वह तुम लोगों को पवित्र शक्ति से और आग से बपतिस्मा देगा।+
15 (यूहन्ना ने उसके बारे में गवाही दी, हाँ उसने चिल्लाकर कहा, “यह वही है जिसके बारे में मैंने कहा था, ‘जो मेरे बाद आया वह मुझसे आगे निकल गया क्योंकि वह मुझसे पहले से वजूद में था।’”)+