-
मत्ती 17:10-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 मगर चेलों ने उससे पूछा, “तो फिर, शास्त्री क्यों कहते हैं कि पहले एलियाह का आना ज़रूरी है?”+ 11 जवाब में उसने कहा, “एलियाह वाकई आ रहा है और वह सबकुछ पहले जैसा कर देगा।+ 12 बल्कि मैं तुमसे कहता हूँ कि एलियाह आ चुका है और उन्होंने उसे नहीं पहचाना, मगर उसके साथ वह सब किया जो वे करना चाहते थे।+ इसी तरह, इंसान का बेटा भी उनके हाथों दुख झेलेगा।”+ 13 तब चेले समझ गए कि वह उनसे यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के बारे में बात कर रहा है।
-