9 तुम सब्त के दिन+ एक-एक साल के दो नर मेम्ने अर्पित करना जिनमें कोई दोष न हो। इन मेम्नों के साथ तुम अनाज का यह चढ़ावा भी देना: एपा का दो-दहाई भाग मैदा जिसमें तेल मिला हो। उसके साथ अर्घ भी चढ़ाना।
22 इसलिए इस बात पर गौर करो, मूसा ने तुम्हें खतने की आज्ञा दी थी+ (वह आज्ञा मूसा के ज़माने से नहीं, बल्कि हमारे पुरखों के ज़माने से थी)+ और तुम सब्त के दिन भी आदमी का खतना करते हो।