6 मगर अब गिर गए हैं और दूर जा चुके हैं,+ उन्हें पश्चाताप करने के लिए वापस लाना नामुमकिन है। क्योंकि वे खुद परमेश्वर के बेटे को एक बार फिर काठ पर ठोंक देते हैं और सबके सामने उसे शर्मिंदा करते हैं।+
20 वाकई अगर वे हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह का सही ज्ञान पाकर दुनिया की गंदगी से बच निकलने के बाद,+ फिर से इन्हीं कामों में लग जाते हैं और इनके बस में आ जाते हैं, तो उनकी अब की हालत पहले से भी बदतर हो जाती है।+