मत्ती 12:46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 46 जब यीशु भीड़ से बात कर ही रहा था, तो देखो! उसकी माँ और उसके भाई+ आकर बाहर खड़े हो गए। वे उससे बात करना चाहते थे।+ यूहन्ना 2:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसके बाद यीशु, उसकी माँ, उसके भाई+ और चेले कफरनहूम गए,+ मगर वहाँ ज़्यादा दिन नहीं ठहरे। प्रेषितों 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 वे सभी एक ही मकसद से प्रार्थना करते रहे और उनके साथ कुछ औरतें,+ यीशु के भाई और उसकी माँ मरियम भी थी।+ 1 कुरिंथियों 9:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 क्या हमें यह हक नहीं कि हम शादी करें और अपनी विश्वासी पत्नी को* अपने साथ-साथ ले जाएँ,+ जैसा कि बाकी प्रेषित, प्रभु के भाई+ और कैफा*+ भी करते हैं? गलातियों 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 वहाँ मैं प्रभु के भाई याकूब+ से भी मिला। उनके अलावा मैं किसी और प्रेषित से नहीं मिला।
46 जब यीशु भीड़ से बात कर ही रहा था, तो देखो! उसकी माँ और उसके भाई+ आकर बाहर खड़े हो गए। वे उससे बात करना चाहते थे।+
14 वे सभी एक ही मकसद से प्रार्थना करते रहे और उनके साथ कुछ औरतें,+ यीशु के भाई और उसकी माँ मरियम भी थी।+
5 क्या हमें यह हक नहीं कि हम शादी करें और अपनी विश्वासी पत्नी को* अपने साथ-साथ ले जाएँ,+ जैसा कि बाकी प्रेषित, प्रभु के भाई+ और कैफा*+ भी करते हैं?