-
मरकुस 6:53-56पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
53 जब वे इस पार किनारे पहुँचे, तो गन्नेसरत आए और वहीं पास में नाव का लंगर डाला।+ 54 मगर जैसे ही वे नाव से उतरे, लोगों ने यीशु को पहचान लिया। 55 और वे उस पूरे इलाके में यहाँ-वहाँ दौड़े गए और बीमारों को खाट पर डालकर लाते गए और उन्हें जहाँ-जहाँ यीशु के होने की खबर मिली वे उन्हें वहाँ ले गए। 56 यीशु जिस किसी गाँव, शहर या देहात में जाता, लोग वहाँ के बाज़ारों में अपने बीमारों को रख देते और उससे बिनती करते कि वह उन्हें अपने कपड़े की झालर को ही छू लेने दे।+ और जितनों ने उसकी झालर छुई, वे सभी ठीक हो गए।
-