मरकुस 7:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 ऐसी कोई चीज़ नहीं जो बाहर से इंसान के अंदर जाकर उसे दूषित कर सके। मगर जो चीज़ें इंसान के अंदर से निकलती हैं, वे ही उसे दूषित करती हैं।”+ इफिसियों 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+ याकूब 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जीभ भी एक आग है।+ यह हमारे शरीर के अंगों में बुराई की एक दुनिया है क्योंकि यह पूरे शरीर को दूषित कर देती है+ और इंसान की पूरी ज़िंदगी में आग लगा देती है और यह गेहन्ना* की आग की तरह भस्म कर देती है।
15 ऐसी कोई चीज़ नहीं जो बाहर से इंसान के अंदर जाकर उसे दूषित कर सके। मगर जो चीज़ें इंसान के अंदर से निकलती हैं, वे ही उसे दूषित करती हैं।”+
29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+
6 जीभ भी एक आग है।+ यह हमारे शरीर के अंगों में बुराई की एक दुनिया है क्योंकि यह पूरे शरीर को दूषित कर देती है+ और इंसान की पूरी ज़िंदगी में आग लगा देती है और यह गेहन्ना* की आग की तरह भस्म कर देती है।