-
मरकुस 7:18-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 तब उसने चेलों से कहा, “क्या तुम भी उनकी तरह समझ नहीं रखते? क्या तुम नहीं जानते कि बाहर की कोई भी चीज़ जो इंसान के अंदर जाती है, उसे दूषित नहीं कर सकती? 19 क्योंकि वह उसके दिल में नहीं बल्कि उसके पेट में जाती है और फिर मल-कुंड में निकल जाती है?” इस तरह उसने खाने की सभी चीज़ों को शुद्ध ठहराया। 20 इसके बाद उसने कहा, “इंसान के अंदर से जो निकलता है, वही उसे दूषित करता है।+ 21 क्योंकि इंसानों के अंदर से, उनके दिलों से+ ही बुरे विचार निकलते हैं। इनकी वजह से नाजायज़ यौन-संबंध,* चोरी, कत्ल, 22 व्यभिचार,* लालच, दुष्ट काम, धोखाधड़ी, निर्लज्ज काम,* ईर्ष्या,* निंदा, घमंड और मूर्खता की जाती है। 23 ये सारी बुराइयाँ इंसान के अंदर से निकलती हैं और उसे दूषित करती हैं।”
-