28 तब वे यीशु को कैफा के यहाँ से राज्यपाल के घर ले गए।+ यह सुबह का वक्त था। मगर वे खुद राज्यपाल के घर के अंदर नहीं गए ताकि वे दूषित न हो जाएँ+ और फसह का खाना खा सकें।
28 उसने उनसे कहा, “तुम अच्छी तरह जानते हो कि एक यहूदी के लिए दूसरी जाति के किसी इंसान से मिलना-जुलना या उसके यहाँ जाना भी नियम के खिलाफ है।+ मगर फिर भी परमेश्वर ने मुझे दिखाया है कि मैं किसी भी इंसान को दूषित या अशुद्ध न कहूँ।+
2 इसलिए जब पतरस यरूशलेम आया, तो खतने का समर्थन करनेवाले+ उसे बुरा-भला कहने* लगे, 3 “तू ऐसे लोगों के घर गया था जिनका खतना नहीं हुआ और तूने उनके साथ खाना भी खाया।”