17 जब दावत शुरू होने का समय आया, तो उसने अपने दास से कहा कि जिन्हें बुलाया गया है उनसे जाकर कह, ‘आ जाओ, सबकुछ तैयार है।’ 18 मगर वे सभी बहाने बनाने लगे।+ पहले ने उससे कहा, ‘मैंने एक खेत खरीदा है, उसे देखने के लिए मेरा जाना ज़रूरी है। इसलिए मुझे माफ कर।’