-
मरकुस 12:24-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 यीशु ने उनसे कहा, “तुम बड़ी गलतफहमी में हो, क्योंकि तुम न तो शास्त्र को जानते हो, न ही परमेश्वर की शक्ति को।+ 25 क्योंकि जब मरे हुए ज़िंदा किए जाएँगे तो उनमें से न तो कोई आदमी शादी करेगा न कोई औरत, मगर वे स्वर्गदूतों की तरह होंगे।+ 26 मरे हुओं के ज़िंदा होने के बारे में, क्या तुमने मूसा की किताब में नहीं पढ़ा कि परमेश्वर ने झाड़ी के पास क्या कहा था, ‘मैं अब्राहम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर हूँ’?+ 27 वह मरे हुओं का नहीं बल्कि जीवितों का परमेश्वर है। तुम बड़ी गलतफहमी में हो।”+
-